Father Daughter Quotes In Hindi2025- इस दुनियां में यूँ तो रिश्ते बहुत हैंब परन्तु पिता और बेटी सा रिश्ता शायद ही इतना प्यारा हो , सच बेटियां पापा की जान होती हैं , पापा को जितनी प्यारी अपनी बेटी लगती है शायद ही इतना प्यारा ,औरकरीबी रिश्ता बेटे से बन पाता है , और बेटियां वो तो अपने पापा को अपना हीरो अपना आदर्श मानती हैं , परन्तुं मेरी हर पिता से ये गुजारिश है , आप बेटियों को प्यार दीजिए , परन्तु उनको एक मजबूत इंसान बनाइये बेटियों की भलाई इसी में है वो ज्ञान वान और आत्मनिर्भर बनें आज पिता और बेटियों के लिए कुछ कोट्स लाइ हूँ Father Daughter Quotes In Hindi-
राष्ट्रीय बेटी दिवस
daughter quotes in hindi
mother daughter quotes in hindi
father and daughter quotes in hindi
emotional father daughter quotes in hindi
heart touching mother daughter quotes in hindi
marriage emotional father daughter quotes in hindi
Father Daughter Quotes In Hindi
daughter quotes in hindi
1-
होंठों की मुस्कान होती है
घर भर की जान होती है
करती है घर भर की चिंता
कैसे कहूँ की बेटी सिर्फ मेहमान होती
2-
पिता वो बहुत खास होता
बेटी को अपने कंधे पर खुस होता है
छोड़ के जब जाए पिता
सबसे छुपकर पिता रोता ही
3-
बेटी तुम पापा की परी हो
आंसमा से उतरी हो
कर दु सारी जहां की खुसी तेरे नजर
लग जाए तुझको मेरी उमर
4-
बेटी तुम मेरी खुसियूँ की आधार
पिता की अनमोल उपहार हो
घर में अगर बेटी न हो
फीका हर त्यौहार हो
5-
मा बाप की खुसी है बेटी
घर को महकाती है बेटी
ममता की मूरत होती है बेटी
बढ़ने दो उसको आसमान छूने
का होसला रखती ही बेटी
6-
अपनी मासूमियत से बेटी मुझे हैरान करती है
उसकी चेहरे की उदासी मुझे परेसान करती है
7-
बेटी के जन्म से मत करो तू हाहाकार
बेटी हो या बेटा लिंग भेद से मत करो अत्याचार
8-
-बेटी जन्म लेकर घर को खुशाहाल करती है
बेटियां कमजोर नहीं बहादुर होती हैं
9-
- मासूमियत और ममता से भरी हु
नटखट की सौ सरारतें करती हूँ
दुनियाँ के लिए सिर्फ बिटिया हूँ
पर सुनो मैं अपने पापा की परी हूँ
10-
पिता ओ महान इंसान है
जिसने मुझे आत्मनिर्भर बनाया है
दुनिया के आगे कभी न झुके हम
पिता ने मुझको इस काबिल बना रखा है
11-
बेटी मेरी कमजोर नहीं
किसी लड़के से कम नहीं
12-
बेटी को कमजोर समझना झूठी प्रथा है
बेटी और बेटे में अंतर् करना पाप है
13-
मेरी बेटी कोई धन दौलत या वस्तु नहीं
अपनी मर्जी की मालिक है गुलाम हरगिज नहीं
14-
मुझे मेरे पापा ने कमजोर नहीं मजबूत बनाया
अपने बल पर जीवन जीने का हुनर सिखाया
15-
एक पढ़ी लिखी लड़की
ही सभ्य समाज व देश का निर्माण करती है
क्युकी ज्ञान और सत्य के सामने
दुनियां झुकती है
16-
किसने कहा की बेटियां बेटों से कम होती हैं
मौका देकर देखो बेटों से दो कदम बढ़कर होती हैं
emotional father daughter quotes in hindi
17-
मैं अपनी बेटी को कभी कमजोर और लाचार नहीं देख सकता
क्युकी मैं अपनी प्यारी बेटी का सबसे प्यारा पिता हूँ

18-
इक सभ्य शिक्षित समाज बनाना है
बेटियों को समृद्ध बनाना है
19-
जब तक बेटियों में बीटा बेटी का भेद होगा
तब तक नारी समाज कमजोर रहेगा
20-
मैं अपनी बेटी को सिर्फ तन से सुंदर नहीं
बल्कि तन और मन से मजबूती देना चाहता हूँ
21-
बेटी मेरी लक्ष्मीबाई को आदर्श बनाए
न की आजकल की बिना वस्त्र और शस्त्र की राह अपनाए
22-
जब मैं अपनी बेटी के पैरों में
इक काटा लगने से दुखी होता हूँ
तो उसको किसी दूसरे की ठोकर
खाने पर भी रोता हूँ क्युकी मैं पिता हूँ

23-
सच ही कहा है बेटे बेटी से अलग होते हैं
बेटी बेटों से मजबूत होती हैं
heart touching mother daughter quotes in hindi
24
मैं कैसे अपनी बेटी को कमजोर कहूं????
जबकि मैं खुद नारी हूँ और मैं कमजोर नहीं हूँ

25-
मैं क्यों बेटे और बेटी मैं फर्क करूँ ???
मैं केवल मान हूँ
marriage emotional father daughter quotes in hindi

26
बेटियां पराया धन नहीं
इक पिता की शान होती है
उसको कैसे किसी को दान कर दूँ
वो कोई सामान नहीं
27-
मैं पिता हूँ तो मुझे बेटी और बेटे
में अंतर् करने का हक नहीं ???
बेटी को कैसे सबल बनेगी जब मैं
उसे उसका हक दूंगा नहीं ??
28-
आज के युग में एक सवाल हर बेटी अपने पिता से पूछे
पापा शादी जरूरी है या आत्मनिर्भरता जरूरी है ???
aaj ke yug mein ek savaal har betee apane pita se poochhe
paapa shaadee jarooree hai ya aatmanirbharata jarooree hai ???
29-
शादी कर तभी करो बेटी की
डोर किसी और के हाथों नं हो उसकी
वरना दहेज और लालच के हाथों
जिंदगी बर्बाद मत करो उसकी
shaadee kar tabhee karo betee kee
dor kisee aur ke haathon nan ho usakee
varana dahej aur laalach ke haathon
jindagee barbaad mat karo usakee

30
शादी सिर्फ ब्यवस्था है कोई धर्म नहीं
ज्ञान और आत्मनिर्भरता जरूरी है
आत्मनिर्भरता के बिना शादी जरूरी नहीं ,
shaadee sirph byavastha hai koee dharm nahin
gyaan aur aatmanirbharata jarooree hai
aatmanirbharata ke bina shaadee jarooree nahin
31-
जब बेटी आत्मिर्भर होगी
फिर कभी लालची लोगों के हाथों
उसके जीवननकी डोर न होगी
अपने जीवन के निर्णय में खुद मालिक होगी
jab betee aatmirbhar hogee
phir kabhee laalachee logon ke haathon
usake jeevananakee dor na hogee
apane jeevan ke nirnay mein khud maalik hogee
32
पिता हूँ बेटी का
अंतर क्यूँ करूंलिंग का ??
बेटी कोई कमजोर नही
बेटों से ये कम नहीं
pita hoon betee ka
antar kyoon karoonling ka ??
betee koee kamajor nahee
beton se ye kam nahin
33
मेरे पापा प्यारे हैं
सारे जग से न्यारे हैं
जीवन में किसी से पीछे न रहूँ
इसके लिए वो तैयार हैं
mere paapa pyaare hain
saare jag se nyaare hain
jeevan mein kisee se peechhe na rahoon
isake lie vo taiyaar hain
34
बेटी और बेटे में अंतर सिर्फ समाज ने सिखाया है
भगवान ने तो बेटी को किसी से कम नही बनाया है
betee aur bete mein antar sirph samaaj ne sikhaaya hai
bhagavaan ne to betee ko kisee se kam nahee banaaya hai
35
पिता अपनी बिटिया को शादी के लिए नही
उसकी शाररिक और मानसिक मजबूती के लिए प्रयास करे
३६-
बेटी पिता की प्यारी है
इसे मजबूत बनाना मजबूर नही
ये हर पिता की जिम्मेदारी है
37
बेटीको सुन्दरता का मोल मत सिखाओ
अगर बेटी को कुछ सिखाना है उसे ज्ञान महत्व बताओ
38
कोई बेटी कमजोर और मजबूर न होती
अगर पिता सोचता जब मेरी बेटी को
मैं खुद उसका घर नही दे रहा ??
तो दुसरे के घर की वो कैसे मालकिन होगी ?/
39-
भुर्ण हत्या और दहेज हत्या कभी नही होती
अगर हमारे लिए बेटी केवल देह नही सन्तान होती
41
मेरे प्यारे पापा सिर्फ जन्मदाता नही
मेरे दोस्त और पहले हीरो भी हैं
42
माता पिता जिस दिन बेटी बेटे में अंतर खत्म करेंगे
उस दिन से भ्रूण हत्या दहेज हत्या जैसे अपराध न होंगे
और जनसंख्या जेसी समस्या खत्म खत्म होंगी
43
पापा का प्यार और दुलार बेटी कभी नही भूलती
इसीलिए तो बेटी हमेशा पापा की लाडली है रहती
44
थैंक्स मेरे प्यारे पापा अपने मुझे सिर्फ देह नही सन्तान समझा
सबके सामने सर उठा के चल सकूं इस लायक इन्सान बनाया
F A Q–
बेटी के लिए सबसे अच्छा कैप्शन क्या है?

45
बिटिया तुम कमजोर नही तुझसा
कोई साहसी और वीरांगना नही
bitiya tum kamajor nahee tujhasa
koee saahasee aur veeraangana nahee
46
लक्ष्मी बाई सी बीर बनो
तन और मन से मजबूत बनो
lakshmee baee see beer bano
tan aur man se majaboot bano

47
लक्ष्मी बाई सा साहस हो विदुषी और धैर्यवान बनो
अन्याय के आगे कभी न तुम झुको
lakshmee baee sa saahas ho vidushee aur dhairyavaan bano
anyaay ke aage kabhee na tum jhuko
48
तन की सुन्दरता नही बिटिया
तन और मन की मजबूती जरूरी है
tan kee sundarata nahee bitiya
tan aur man kee majabootee jarooree hai
एक पिता के लिए बेटी क्या होती है?

49
एक पिता के लिए बेटी उसकी
बेटीआन बान और शान है
ek pita ke lie betee usakee
beteeaan baan aur shaan hai
50
एक पिता के लिए बेटी होठों की मुस्कान है
बेटी को सबल बनाने को हाजिर पिता की जान है
ek pita ke lie betee hothon kee muskaan hai
betee ko sabal banaane ko haajir pita kee jaan hai
51
एक पिता के लिए बेटी की खुसी से बढ़कर कुछ नहीं
बेटी किसी पर निर्भर नहीं रहे पिता का प्रयास यही
ek pita ke lie betee kee khusee se badhakar kuchh nahin
betee kisee par nirbhar nahin rahe pita ka prayaas yahee
पिता के लिए क्या स्टेटस लिखूं?

52
पापा तुम सबसे अच्छे हो मुझको जान से प्यारे हो
हमको गुरु बन राह दिखाया जीने का रास्ता बताया
paapa tum sabase achchhe ho mujhako jaan se pyaare ho
hamako guru ban raah dikhaaya jeene ka raasta bataaya
53
पापा तुमने हम बच्चों को जीवन का लक्ष्य समझाया
क्या होता है कर्तब्य हमको तुमसे ही बताया
paapa tumane ham bachchon ko jeevan ka lakshy samajhaaya
kya hota hai kartaby hamako tumase hee bataaya
54
थैक्यू पापा इतना साहस और ताकतवर बनाने के लिए
आज के समाज में ये सब जरूरी है मेरे लिए
thaikyoo paapa itana saahas aur taakatavar banaane ke lie
aaj ke samaaj mein ye sab jarooree hai mere lie
55
पिता वो बहुत खास होता है
लिए बेटी को अपने कंधे पर रख खुस होता है
छोड़ के जब जाए पिता को
सबसे छुपकर पिता रोता ही
pita vo bahut khaas hota hai
lie betee ko apane kandhe par rakh khus hota hai
chhod ke jab jae pita ko
sabase chhupakar pita rota hee
बेटी के बारे में क्या लिखूं?

56
बेटी पापा की जान होती है
देख कर पिता के दर्द बेटी रो देती है
betee paapa kee jaan hotee hai
dekh kar pita ke dard betee ro detee hai
57
अपनी मासूमियत से बेटी मुझे हैरान करती है
उसकी चेहरे की उदासी मुझे परेसान करती है
apanee maasoomiyat se betee mujhe hairaan karatee hai
usakee chehare kee udaasee mujhe paresaan karatee hai
58
हो जिस घर में बेटी खुशाहाल होता है
बेटी का पिता होना बर्दान होता है
ho jis ghar mein betee khushaahaal hota hai
betee ka pita hona bardaan hota hai
59
आज दिखी है राजपथ पर बेटियों की शक्ति
हर पिता की यही कामना बेटी बने शक्ति
aaj dikhahi hai raajapath par betiyon kee shakti
har pita kee yahee kaamana betee bane shakti

60
आज आसमा से वैदिक विदुषी पुष्प वर्षा रही हैं
अपनी बेटियों का उत्साह देख हर्षा रही हैं
aaj aasama se vaidik vidushee pushp varsha rahee hain
apanee betiyon ka utsaah dekh harsha rahee hain
Father daughter quotes in hindi in english

59
When I came into the world for the first time
Mother’s love got father’s affection
god favored me
Gave my place to my father
60
father the spurs of your hand
fills the heart with joy
no one can repay
father’s debt
61
full of innocence and love
I do a hundred mischiefs
I am just a daughter for the world
But listen, I am my father’s angel.
62
Today the power of daughters has been seen on the Rajpath
Every father wishes that his daughter becomes Shakti.
63
Vedic wisdom flowers are raining from the sky today
She is happy to see the enthusiasm of her daughters.
64
Only society has taught the difference between a daughter and a son.
God has not made the daughter less than anyone.
Mother Daughter Quotes in Hindi
64.
माँ-बेटी का रिश्ता वो रिश्ता है,
जिसमें प्यार भी है और दुआ भी है।
65.
माँ की गोद बेटी का पहला आशियाना है,
जहाँ उसे हर दर्द से बचाव मिल जाता है।
66.
बेटी माँ का आईना होती है,
जिसमें माँ अपना बचपन देख लेती है।
67.
माँ और बेटी का रिश्ता इतना गहरा है,
कि इसमें दूरी की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती।
68.
बेटी माँ की सबसे सच्ची सहेली होती है,
जो हर राज़ जानकर भी कभी बयां नहीं करती।
Father and Daughter Quotes in Hindi
69.
बेटी पिता की सबसे प्यारी जान होती है,
और पिता उसकी सबसे बड़ी पहचान होता है।
70.
पिता की मुस्कान में बेटी की दुनिया बसती है,
और बेटी की हंसी में पिता का सुकून छिपा होता है।
71.
पिता और बेटी का रिश्ता ऐसा बंधन है,
जो वक्त के साथ और मज़बूत होता है।
72.
बेटी चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए,
पिता के लिए वो हमेशा नन्हीं गुड़िया ही रहती है।
73.
पिता बेटी का पहला हीरो और आखिरी सहारा होता है।
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
74.
बेटी की जुदाई पिता के दिल को तोड़ देती है,
मगर उसकी खुशियां ही उसके जख्मों को जोड़ देती हैं।
75.
पिता अपनी बेटी की हंसी के लिए,
हर दर्द चुपचाप सह जाता है।
76.
बेटी का एक आंसू पिता के दिल को हिला देता है।
77.
पिता बेटी के लिए ढाल है,
जो हर बुराई से उसे बचा लेता है।
78.
बेटी के बिना पिता की दुनिया अधूरी लगती है।
Heart Touching Mother Daughter Quotes in Hindi
79.
माँ-बेटी का रिश्ता इतना प्यारा है,
कि इसमें दूरी भी मोहब्बत का बहाना है।
80.
माँ बेटी को जन्म देती है,
और बेटी माँ को जीने का नया कारण।
81.
माँ की दुआएं बेटी की सबसे बड़ी दौलत होती हैं।
82.
बेटी माँ का सबसे प्यारा सपना होती है।
83.
माँ और बेटी का रिश्ता सिर्फ़ खून का नहीं,
बल्कि रूह का रिश्ता होता है।
Marriage Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
84.
बेटी की शादी पिता की आंखों का सपना भी है,
और दिल का सबसे बड़ा इम्तिहान भी।
85.
जब बेटी विदा होती है,
तो पिता का दिल भी उसके साथ चला जाता है।
86.
पिता के लिए बेटी की शादी खुशी भी है और दर्द भी।
87.
बेटी की डोली उठाते वक्त पिता की आंखों में समंदर होता है।
88.
बेटी का घर सजाना पिता का सबसे बड़ा सपना होता है।
Father Daughter Quotes in Hindi from Daughter
89.
पापा, आप मेरे पहले हीरो हैं और हमेशा रहेंगे।
90.
आपकी मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है।
91.
मैंने आपसे जीना सीखा है पापा।
92.
आपके बिना मेरी दुनिया अधूरी है।
93.
आप मेरी ढाल भी हैं और मेरी सबसे बड़ी दुआ भी।
Father Daughter Quotes in Hindi for Instagram
94.
“पापा की परी, उनकी शान हूँ मैं।”
95.
“पिता का साया, बेटी का सबसे बड़ा सहारा।”
96.
“पापा का प्यार – अनमोल, बेमिसाल।”
97.
“बेटी और पिता – दो जिस्म एक जान।”
98.
“पापा – मेरी दुनिया, मेरी पहचान।”
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
99.
बेटी की हंसी में पिता का जहां बसता है।
100.
पिता का आंचल बेटी की पहली छत होता है।
101.
बेटी पिता की कमजोरी भी है और ताक़त भी।
102.
बेटी की जुदाई पिता को तोड़ देती है।
103.
पिता की दुआओं में बेटी की सलामती बसती है।
Father-Daughter Quotes Short
104.
“पापा मेरी दुनिया हैं।”
105.
“बेटी पापा की रूह का हिस्सा है।”
106.
“पिता-बेटी का रिश्ता – अनकहा पर गहरा।”
107.
“पापा की हंसी – बेटी की खुशी।”
108.
“बेटी का सहारा – पिता का कंधा।”
Father-Daughter Quotes in English
109.
“A daughter is the heart of her father.”
110.
“Behind every happy daughter, there is a strong father.”
111.
“A father is a daughter’s first love.”
112.
“Daughters complete a father’s world.”
113.
“A father’s blessing is a daughter’s shield forever.”
बेटी और पिता का प्यार Status
114.
बेटी और पिता का रिश्ता दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता है।
115.
बेटी पापा की दुआओं का सबसे प्यारा हिस्सा होती है।
116.
पिता और बेटी का प्यार, अल्फ़ाज़ से परे होता है।
117.
पिता का हाथ थामे बेटी कभी अकेली नहीं होती।
118.
बेटी पापा की जान और उनकी सबसे प्यारी पहचान होती है।
Father-Daughter Bond Quotes
119.
The bond between father and daughter is forever pure.
120.
A father-daughter bond is stitched with love and care.
121.
No distance can weaken the bond of a father and daughter.
122.
A daughter is forever her father’s little princess.
123.
A father-daughter bond is written by God himself.