"उसकी बेरुखी ने दिल पर किया असर जिसे सबसे ज़्यादा चाहा, वो रहा बेखबर"

हमें गुरूर है  आप पर, इस शहर में कोई आपसा नहीं।"

"हमारी चुप्पी मतलब है लिहाज, कमज़ोरी समझकर  सीमा ना पार करना"।

अब हम ऐसा काम करेंगे, जलने वाले भी सलाम करेंगे।

तूफ़ानों से कह दो, अपनी औकात में रहो

हम खेलते नहीं, खेलने वालों को खेल सिखाते हैं।

लोग बातें बनाते रहेंगे, और हम  इतिहास  बना कर छोड़ जाएंगे।

जिसे हमसे जलना है, जले, हम सुलगते कम, जलाते ज्यादा हैं।

बहुत अजनबी बन गई वो अचानक, किसी की दौलत पर मर   मिटी है शायद

उसकी तारीफ़ में क्या कहें शब्द  मिलते नही अच्छा है चुप रहें

जमाना हमसे है हम जमाने से नही किसी की कोपी हम करते नही

Arrow

पहल तूने की थी हमसे लड़ने की अब खत्म हम करेंगे  बात है इज्जत की