आज भी वो Chat खोलती  हूं, जहाँ कभी इश्क़ लिखा जाता था।

मेरी हर लाइन, तेरे नाम से ही शुरू होती है।

तू Online था, पर किसी और के लिए...

आज भी वो Chat खुलती हूं, जहाँ कभी इश्क़ लिखा जाता था।

हमने दिल खोला था, तूने Message डिलीट कर दिया...

तू हर रात Online आता है, पर बात अब किसी और से करता है।

Unsent Messages सबूत हैं, हमारी अधूरी मोहब्बत के।

मैं लिखती रही, मिटाती रही, पर भेज न सकी...

मेरी हर लाइन, तेरे नाम से ही शुरू होती है।

इतना   बदल गए तुम, जो जवाब तक नहीं देते?

तेरे एक Message के इंतज़ार में, कई रातें जाग के काटी मैंने

readmore

मेरे पास आज भी वो Messages हैं, जो तुझे भेजे नहीं...