मैसेज देखा तूने, पर जवाब न दिया तेरी खामोशी ने सब कुछ कह दिया

हर रात एक मैसेज भेजता हूँ हर सुबह बिना reply के जागता हूँ

तेरे reply का इंतज़ार रोज़ जलाता है मुझे नहीं, मेरी उम्मीदों को मारता है

Online तू दिखा, दिल धड़का पर तेरी cold seen ने सब तोड़ा

Seen करके कुछ न कह पाना सबसे खतरनाक इग्नोर होता है

ये इश्क़ दिल को जला के ख़ाक कर गया तेरे seen के बाद भी जवाब न आया

दिल जवाब नहीं मांगता पर तेरी coldness तड़पाती है

तेरे ignore करने की भी एक अदा है जो किसी के सीने में सर्द हवा सा चलता है

तेरी cold seen आज भी जलाती है हर unread message की तरह तड़पाती है

ये इश्क़ दिल को जला के ख़ाक कर गया तेरे seen के बाद भी जवाब न आया

तू online रहा, और मैं आशाओं में तू हँसता रहा, और मैं जलता रहा सवालों में

Arrow

तू 'Online' था, मैं भी थी वहीं, फिर भी बात नहीं हुई – यही तो दूरी रही।