**"मोहब्बत की  एक तन्हा कहानी"**

💔 **मोहब्बत का असर कुछ ऐसा है...** **दूर होकर  भी  मेरे आसपास है।**

**आईना देखूं तो चेहरा उसका ही  नज़र आता है।**

**किताब खोलूं, पन्नों से उसकी खुशबू आती है।**

🖤 **ये कैसा असर है मोहब्बत का...** **जो  तन्हाई को भी उसका बना देता है।**

"तू पास नहीं है फिर भी..." हर एहसास में  तू शामिल  है।

"तुम मिलो तो पूछना है तुझसे..." किस बात की शिकायत थी मुझसे?

"तेरी ख़ामोशी ने ही सब कह दिया,"  तेरी जिन्दगी अब कोई और बन गया ।

"सवाल तो हज़ार हैं दिल में  मगर किस हक से पूछों मैं ,"??

"रिश्ते तो बहुत हैं ज़िंदगी में," पर तुझ जैसा सुकून कहीं नहीं है।

"खुश रहो अब अपनी दुनिया में," अब हम नहीं तेरी दुनियां  में ।

"जिसे टूट कर चाहा था," वो ही मुझे तोड़ गया था ।

Arrow
Arrow

"तेरे बाद किसी से दिल नहीं लगा," फिर किसी और का हो न सका।"

✨ **कहानी अधूरी है... पर एहसास मुकम्मल।**