भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 की चिंगारी आज भी ज़िंदा है
जन-जन की आवाज़ बनी क्रांति, हर जुबां पर था एक ही नारा — भारत छोड़ो!
भारत छोड़ो आन्दोलन यह केवल नारा नहीं, आज़ादी का अंतिम आह्वान था।
– सड़कों पर लाठियां, जेलों में भूख हड़तालें –
– – कई औरतों को जबरन काम पर लगाया गया, पर वे झुकी नहीं
– ब्रिटिश साम्राज्य हिल गया – पूरी दुनिया को दिखा — भारत अब और नहीं रुकेगा
– ब्रिटिश साम्राज्य हिल गया – पूरी दुनिया को दिखा — भारत अब और नहीं रुकेगा – 1947 में मिली आज़ादी का बीज यहीं बोया गया