"आखिरी लफ्ज़ों में अलविदा कह दिया,  दिल से तुझे कभी जुदा नहीं किया।"

"तुझे अलविदा कहना आसान न था,  तेरी खुसी के लिए तुझसे दूर  होना था ।"

"अलविदा कहते वक्त आंखें भर आईं,    मुझको जला रही है तेरी जुदाई ।"

"हमने सोचा था, तुझसे कभी दूर न होंगे, पर अलविदा कहकर दिल वादे तोड़ दिए।"

"अलविदा कहने का वक्त आ गया  मोहब्बत तो है, मगर तेरी बेरुखी ने फासला बढ़ गया ।"

"तेरी राहों से दूर होना है मगर, अलविदा कहकर भी तुझसे दूर नहीं हो पाता।"

अलविदा के वक्त  अजीब सा हाल था  दिल के भीतर तूफान का  शोर था।"

"तेरी हंसी, तेरे लम्हे सब याद रहेंगे, अलविदा कहने के बाद भी तुझे पुकारते रहेंगे।"

"तू बिछड़ रहा है, मगर दिल में बसा रहेगा, अलविदा कहने के बाद भी तू मेरा ]रहेगा।"

"अलविदा कहते वक्त दिल ने बस इतना कहा, तू दिल बन के धड़केगा  मेरी धड़कनों में सदा।"

"अलविदा कहते वक्त  जुबान  चुप थी, मगर जज्बातों में तेरी मोहब्बत बसी थी।"