💚 हरियाली तीज आया मन में प्रेम, आँखों में सजा सावन

👰 सोलह श्रृंगार में सजी नारी जैसे खुद प्रकृति ने रचा श्रृंगार

🌿 हाथों में मेंहदी, दिल में शिव हर लहर कहे, आज पार्वती की तीज है

👣 पार्वती जैसी आस्था व्रत में बसी शिव के लिए तपस्या

🥻 लाल-हरी साड़ी में सजी स्त्रियाँ हर आँख में एक दुआ, हर मुस्कान में विश्वास

🎋 झूले की हर धड़कन में एक नारी का नर्म अरमान झूलता है

🌸 तीज का व्रत सिर्फ उपवास नहीं ये प्रेम का निःस्वार्थ निवेदन है

🎁 साज, श्रृंगार, और स्नेह की  मूरत है  हर महिला इस दिन देवी जैसी लगती है

👭 सहेलियाँ साथ गाती हैंसंगीत  प्रेम, विरह और मिलन के गीत

🌼 प्रकृति भी खिल उठती है जब स्त्री का प्रेम प्रकृति से मिल जाता है

🧘‍♀️ व्रत में संयम, ह्रदय में समर्पण वही है पार्वती जैसी शक्ति

Arrow

🙏 शिव जैसा धैर्य, शक्ति जैसी श्रद्धा हर स्त्री की पूजा है उसका प्रेम