**मिलेंगे तुझे जरूर मिलेंगे** जिसकी खातिर तूने मुझको छोड़ा, उसकी खासियत पूछेंगे।
उसकी बेवफाई ने कदर तोड़ा मुझे, किसी गैर के लिए बीच राह में छोड़ा मुझे।
जा बेवफा तुझपर अब एतबार न रहा, किसी और का होने के काबिल दिल न रहा।
तेरे प्यार की खुमारी कुछ ऐसी थी, पल पल तुझसे मिलने की तलब थी।
तेरे जाने के बाद की तन्हाई ने, मुझे खुद से जुदा कर दिया इश्क ने
तेरा जाना भी सिखा गया हमें जीना, अब तुझसे नहीं खुद से प्यार करते हैं।
readmore
जिसे मेरी सादगी पसंद नहीं आई, अब वो नकाबों में ढूंढता है।सच्चाई।