"दर्द की शायरी | दिल की गहराइयों से"
"हर लफ़्ज़, एक टूटा एहसास"
तेरा नाम आज भी दिल की धड़कनों में है, फर्क बस इतना है, अब तू कहीं और है।
मुस्कुराते हैं लोग मेरी तन्हाई पर, तू भी भी, खुस है मेरी हालत पर
जिसे जान से चाहा था, उसी ने जान ले ली मेरी
लोग कहते हैं भूल जा उसे, पर दिल इजाज़त नहीं देता
जिसे छोड़ा नहीं कभी ख्वाबों में, वो हकीकत में बहुत दूर चला गया।
जो लफ़्ज़ तुझसे कहे न जा सके, वो अब शायरी में दर्दबन उभरते हैं।
तेरे नाम पर अब कलम रुकती नहीं, ये शायरी तेरी अधूरे इश्क की कहानी है
**कभी सुना था प्यार जीने की वजह होता है, अब समझ आया – मरने की भी होता है ।**
अगर आपको पसंद आएं तो शेयर कीजिए