दिल की इकख्वाइश  है वो पूरी हो जाए  ख्वाइश है मेरी तू मुझे मिल जाए

तेरी ख्वाइश किए जा रहे हैं  बस तेरा इन्तजार किए जा रहे हैं

जिस तरह हमने आपकी ख्वाइश है  क्या आपको भी  मेरी ख्वाइश है ????

तुम मिल जाओ तो पूरी हो हर ख्वाइश मेरी  दिल की पहली और आखरी ख्वाइश तू है मेरी

पता नही जो नही मिल सकता  है  दिल फिर भी उसी की ख्वाइश  क्यूँ करता है ??

दिल बेहिसाब  ख्वाइशे मत पाल   हालात से समझौता करने की आदत तो डाल

क्यूँ ले रहा है दिल मेरी प्यार की  आजमाइश  बहुत मुश्किल है तुझे  पाना फिर क्यूँ करता है तेरी ख्वाइश

कभी तो ये ख्वाईशें खत्म हों  कभी तो इंसा को सकूनसीब हो

तुम्हें  पाने की ख्वाइश  में  हर  तमन्ना  छोड़ दी  हम  तेरा इन्तजार करते रह गए   तू कहीं  नही

तुझे भी तो कभी मेरी ख्वाइश हो  तुझे भी  ख्वाइश पूरी न होने  का गम हो

क्यूँ न  करे हम तेरी ख्वाइश   तू ही तो है मेरी जिन्दगी की फरमाइश

पाकर  तुझे लगता है हर ख्वाइश पूरी हो गई  मेरे इश्क की दुनियां मुक्कमल हो गई