तुम जिन्दगी का वो ख्वाब हो जिसे कभी भुलाए नही भूल सकते हम
तेरे ख्वाब रात भर आते रहे तुझे गले लगाकर रोते रहे
नीद हमारी मुक्कमल हो जाए ख्वाब में अगर तेरे दीदार हो जाए
तुम ही हकीकत तुम ही ख्वाब हो मेरे ये जिन्दगी नाम कर दी तेरे
तू पास है मेरे फिर भी ख्वाब देखते हैं तेरे तुझे नही पता कितने दीवाने है हम तेरे
ख्वाब में आके यूँ न सताया करो इतने बैचेन रहते हैं और बैचैन न बनाया करो
जिन्दगी में एक ख्वाब को हकीकत बनाना चाहते हैं तुझे अपने करीब पल पल देखना चाहते हैं
तेरे ख्वाब आजकल बहुत आ रहे हैं क्या तुझको हम बहुत याद आ रहे हैं ??
तेरा साथ ही मेरी हकीकत है तेरा प्यार ही मेरा ख्वाब है
ख्वाब में हो या हकीकत में बस एक नाम गुनगुनाते है बुलाएं किसी को लब पर तेरा नाम गुनगुनाते हैं
तुझे अपने करीब बहुत करीब चाहते हैं यही ख्वाब है तेरे साथ जीना चाहते हैं