26 जनवरी की शुभ बेला की शुभकामना
नमन करो उनवीर शहीदों को जिनके दम पर आजाद हुए मना रहे हम जिनके दम पर गणतन्त्र दिवस मन पुलकित हुए
आज गणतन्त दिवस की बेला में शान से लहरा रहा तिरंगा आकाश में
आओ हम मिलजुलकर गणतंत्रता दिवस मनाएं एक हैं हम भारतवासी भेद भाव मिटाएं
देश के बीर शहीदों ने खुद को मिटाके आजादी दिलाई वीरों की कुरबानी से आज गणतंत्रत दिवस की बेला आई
कोटि नमन करते हैं वीरों को भारतवासी जिनके त्याग से हमने पाई थी आजादी
गाओ गीत फूल बरसाओ शहीदों के चरणों में भूल मत जाना त्याग शहीदों का नमन करें उनके चरणों में
पूर्ण स्वतंत्र हुए थे हम 26जनवरी को स्वबिधान लागू हुआ था गणतंत दिवस को
वीरों की धरती है भारत माता गणततंत्र दिवस पर राष्ट सीस नवाता
यूँ ही तिरंगा लहराता रहे गगन पर कभी न आए आंच इस चमन पर
नमन नमन मेरी मातृभूमि तेरे चरणों में जब जब जन्म मिले मिले जन्म तेरी गोद में