Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

83 / 100

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi-हेलो फ्रेंड्स प्रस्तुत है जुदाई शायरी दोस्तों जब दो बेपनाह मोहबत्त करने वाले दिल जुदा हो जाते है तो जुदाई शायरी का जन्म होता है मोहबत्त करने वाले यूँ ही जुदा नहीं हो जाते कभी बेवफाई,तो,कभी मजबूरी का बहाना बना के जुदा हो जाते हैं असल में इस मोहबत्तें में
जिसने सच्ची मोहबत्त की हो वो इस जुदाई की आग में दिन रात जलता है उस दर्द को महसूस कर के आपके लिए जुदाई शायरी लाइ हूँ बहुत मेहनत लगती है दोस्तों शायरी कंटेनिट लिखने में पर अगर दर्शकों को पसंद आ जाए तो हमारी मेहनत जाया नहीं जाते हैं

judai shayari
judai shayari in hindi
dard bhari judai shayari
judai shayari urdu
judai shayari 2 line
judai shayari in hindi wallpaper

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

1-

हो गया जुदा वो ऐसे मुझसे
जैसे वर्षों से बिछने का इन्तजार हो उसे
जाते जाते नजर भर देखा था हमने उसे
उसने इक बार भी देखा न मुड़के

2

तिरेजुदाई के गम ने इस कदर तोडा मुझको
ना जिंदगी मिली ना तू मिला मुझको
जा बेवफा भुला दिया तुझको
अब तो मरके ही आराम आएगा मुझको

3

आँखों से नींद चली जाती है
दिल का सकूँ चला जाता है
पल पल यादों में दिल जलता है
जुदाई का गम बहुत तड़पाता है

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

4

💔💔दर्द ए इश्क़ का गम
अश्कों में बह जाए तो अच्छा है
💘💘वर्ना जुदाई का दर्द
मौत बन जाता है💔💔

dard bhari judai shayari

5

जुदाई के गम में जलना
जुदाई की तपिस में जलना
इश्क की मंजिल है जुदा होना
इश्क कभी न करना 💔💔

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

6

तुझे दिल भूलने की कोशिस में
तबाह हो रहा है 💔💔💔💔
मगर हम जुदाई की आग में
बर्बाद हो रहे हैं 💔💔💔

7

दर्द ही दर्द है हमसफ़र बनाने में
तन्हा रहना अच्छा है जमाने में
तू ही इक सख्स न था जमाने में
उम्र यूँ ही तबाह हो रही तुझे भुलाने में

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

8

दर्द जब हद से गुजर जाता है
दर्द जुदाई का जब तड़पाता ही
मिलने की गुजारिस में दिल तड़पता है
आँखों से रिमझिम सावन बरसता है

judai shayari urdu

9

जिए जा रहे हैं इस ख्याल में
कुछ तो सकूं मिले तेरे ख्याल से

10

सबनम की बूंदों में सब भर भीगती रही
दर्द ए जुदाई की जलन बुझती नहीं 💔

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

11

किससे कहें हां ए दिल अपना
नसीब बन गया है जुदाई में तड़पना

12

कोई मंजर दिल को बहलाता नहीं
जुदाई का गम बहुत तड़पाता है 💔💔

13

तुझसे जुदा होके जिन्दा हूँ 💔💔
मैं मेरे हाल से शर्मिंदा हूँ 💔💔

14

कब तक रहेगी ये drd जुदाई 💔
इक रोज मिलेगी साँसों से रिहाई

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

udai shayari 2 line

14

सकून कहाँ उस दिल को
तड़पाती है जुदाई जिसको

15

न निगाहें मिलती न दिल मिलता
न इश्क़ होता न जुदाई का गम मिलता

16

हम जुदा होकर फना हो गए
वो जुदा होकर खुदा हो गए

17

हुए जा रहे हैं ख़ाक जलके हम
सहा जाता नहीं जुदाई का गम

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

18

एक तो बेपनाह महोंबत्त उस पर तनहाई
एक तो रंज जुदाई का उसपर कहर बेवफाई

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

19

ए दिल तूने किस बेवफा से इश्क किय
जुदाई के इक इक पल ने तुझको रुला दिया

20

उस बेवफा ने जन्मों की महोंबत्त को
पलों की जुदाई मे भुला दिया 💔💔

21

बेवफा हमने अब तुझको भुला दिया
रोए इतना की खुद के आँसों को पिय
जा तिरी जुदाई ने सब कुछ सीखा दिया

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

22

काश तु कहे हाल ए दिल कहानी जुदाई के
कैसे गुजरे मुझ बिन तेरे दिन तनहाई के

23

-ए महोबत्त तू कभी मुक्कमल न हुई
कभी वफ़ा से कभी जुदाई से तन्हा रही

Judai Shayari | Judai Shayari In Hindi

24

था रंग उनके चेहरे का जुदाई मे बेनूर
वो बेवफा ही सही भला इसमें उसका क्या कसूर

25

तु महोंबत्त मे एक मुसाफिर सा था
तुमको तो जुदा होना ही था 💔💔

judai shayari in hindi wallpaper

26

हमको मालूम था तू जुदा होकर जी लेगा
फिर भी दिल ने तेरी जुस्तजू की
पर ए मालूम न था
तू मुझको जुदा होकर भुला देगा

judai shayari in hindi wallpaper

27

-जाने ये तेरा मेरा किस्सा क्या है
जुदा होके भी हमारे दरमिया क्या है
मुद्दत हुई तुझसे जुदा हुए
तू जुदा होके बाकी मुझमे क्यू है

judai shayari in hindi wallpaper

28

इक इक पल का यहाँ हिसाब क्या करू मैं
इस दिल के जख्मों का किस्सा क्या कहूँ मैं
ये सब से जागते सितारों से पूछ ले
दर्द ए जुदाई का गम क्या कहूँ अपने लबों से

judai shayari in hindi wallpaper

29

आज फिर एक महोबबत का कत्ल हुआ
आज फिर महोंबत्त मे मिली जुदाई
जब जब तड़फ देखता है दर्द ए तनहाई
दिल ने कहा खुदा करे किसी को मिले न जुदाई

judai shayari in hindi wallpaper

30

महोंबत्त तड़फ कसक तनहाई
महोंबत्त नाम है दूजा जुदाई
महोंबत्त अशकों का एक फ़साना जुदाई

judai shayari in hindi wallpaper

Leave a Comment

error: Content is protected !!