हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है।

वर्ष 1969 में जापान के टोक्यो शहर में आयोजित Universal Postal Union (UPU) की कांग्रेस के दौरान इस दिन को मनाने की घोषणा की गई।

(9 अक्टूबर, 1874) को स्विट्ज़रलैंड के बर्न (Bern) में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना हुई थी।

भारत में 1774 में वारेन हेस्टिंग्स ने कोलकाता में पहला सार्वजनिक डाकघर खोला।

1854 में भारतीय डाक विभाग (India Post) की औपचारिक स्थापना हुई।

9 से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह (National Postal Week) मनाया जाता है।

भारत का डाक नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा है – 1.5 लाख से अधिक डाकघर।

सबसे ऊँचा डाकघर – हिक्किम (हिमाचल प्रदेश) में है, जो समुद्र तल से 4,400 मीटर ऊँचाई पर स्थित है।

भारत का पहला डाक टिकट 1852 में बंबई सर्कल में जारी हुआ था।

हर गांव, हर शहर में डाकिया आज भी पहुंचता है 🚶‍♂️

वारेन हेस्टिंग्स ने रखी भारतीय डाक की नींव 🕰️

और जानें

विश्व डाक दिवस — हर उस लम्हे को याद करने का दिन ⏳